बिहार : लोकप्रियता की नई उड़ान : निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा बनी जनआंदोलन

जमुई : सपनों की ऊँचाई वही तय करता है, जो उन्हें पाने की हिम्मत रखता है. इसी सोच को आत्मसात करते हुए जमुई में 25 अगस्त से शुरू हुई राष्ट्र गुणगान यात्रा लगातार जारी है. तिरंगे के सम्मान में निकली यह यात्रा गाँव-गाँव पहुँच रही है, और जहाँ-जहाँ यह काफ़िला पहुँचता है, वहाँ ग्रामीण खुले दिल से इसका स्वागत कर रहे हैं.

पूर्व अंचलाधिकारी एवं नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह ने इस यात्रा का सूत्रधार बनकर हर घर में तिरंगा पहुँचाने का संकल्प लिया है. उनके नेतृत्व में यह काफ़िला कागेसर, टिहिया, दिनारी और केंदुआ जैसे अन्य कई गाँवों में जा पहुँचा, जहाँ ग्रामीणों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए समर्थन दिया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जमुई में इस तरह का आयोजन पहले कभी नहीं हुआ.बताते चलें कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य वीर शहीदों की शहादत को नमन करना और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना है. निर्भय प्रताप सिंह ने कहा “भारत माता की आन-बान-शान के लिए जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर किए, वे हमारे प्रेरणा-स्रोत हैं. तिरंगा केवल आयोजनों तक सीमित न रहे, बल्कि यह हमारे जीवन और संस्कारों का हिस्सा बने.”यात्रा के दौरान भारत माता की जयवंदे मातरम और शहीद अमर रहें के गगनभेदी नारे गूंजे. संथू गाँव में निर्भय प्रताप सिंह का भव्य स्वागत किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि उनके नेतृत्व ने क्षेत्र में नई ऊर्जा भरी है, और वे विकास को देशभक्ति से जोड़कर एक सकारात्मक संदेश दे रहे हैं.गौरतलब है कि जमुई विधानसभा क्षेत्र में निर्भय प्रताप सिंह की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। खासकर युवाओं और ग्रामीणों के बीच उनकी पकड़ मजबूत हो चुकी है. उनकी सोच “विकास को देशभक्ति से जोड़ना” जनता को गहराई से प्रभावित कर रही है.

यात्रा के समापन पर निर्भय प्रताप सिंह ने जनता से अपील की कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है, तो जमुई को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि के क्षेत्र में आदर्श मॉडल बनाया जाएगा. हालांकि यह यात्रा मूलतः शहीदों के सम्मान को समर्पित है, लेकिन भारी जनसमर्थन और निर्भय प्रताप सिंह के संबोधनों ने इसे चुनावी रंग भी दे दिया है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आने वाले दिनों में यह राष्ट्र गुणगान यात्रा जमुई विधानसभा की चुनावी तस्वीर बदल सकती है.

Advertisements
Advertisement