बिहार: मकान के पीछे झाड़ियों में मिला अज्ञात शव

बेतिया : बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के बेतिया–पखनाहा रोड स्थित कैनाल बड़े नहर के समीप शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा. शव एक मकान के पीछे झाड़ियों में छिपा हुआ था. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए और दहशत का माहौल बन गया.

सूचना मिलते ही बैरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक की आंख पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं और आंख से खून भी बहा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि चाकू या किसी नुकीले हथियार से उसकी आंख पर वार किया गया है. शव की स्थिति से यह भी प्रतीत होता है कि मृतक के साथ छीना-झपटी या हाथापाई हुई थी. उसका शर्ट उल्टा था, जूते पैर से बाहर थे और एक जूता पास ही झाड़ियों में पड़ा मिला.पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि शव की पहचान के लिए आसपास के थानों और गांवों में सूचना भेजी गई है. साथ ही लापता लोगों की सूची भी खंगाली जा रही है.इधर घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement1
Advertisements
Advertisement