औरंगाबाद :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. अज्ञात चोरों ने एक बंद घर और उससे सटी किराना दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने, नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से न केवल पीड़ित परिवार सदमे में है, बल्कि पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है.
घटना रामनगर निवासी गुड्डू कुमार गुप्ता के घर में घटी. गुड्डू कुमार 11 अगस्त को अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे और 13 अगस्त को जब वे लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। जैसे ही वे घर के अंदर गए, वहां का दृश्य देख दंग रह गए. चोरों ने छत के दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किया था और पूरा घर तहस-नहस कर डाला था.
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने लगभग 30 ग्राम सोने के गहने, 1 किलो चांदी के आभूषण और करीब 70,000 रुपये नकद चुरा लिए. इसके अलावा घर से सटी किराना दुकान से भी चोरों ने काजू, किशमिश, बिस्किट और अन्य कीमती सामान चुरा लिए.घटना की सूचना मिलते ही टंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना कांड संख्या 112/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अज्ञात चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है.