मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अज्ञात महिला (उम्र लगभग 25 वर्ष) का शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी और उसके बाद शव को गरहुआ चौर स्थित पुल के नीचे फेंक दिया गया.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों में आक्रोश इस कदर था कि उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. उनका आरोप था कि अगर इलाके में पुलिस गश्त होती तो यह घटना नहीं घटती.
सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने पुल के नीचे महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुढ़नी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आस-पास के थानों से संपर्क कर शिनाख्त की कोशिश कर रही है.
ग्रामीणों के अनुसार, यह वारदात मंगलवार देर रात 1:30 से 2 बजे के बीच की हो सकती है. संदेह है कि हत्या घटनास्थल के आसपास ही की गई और उसके बाद शव को फेंका गया.घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल बन गया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पथराव भी किया.डीएसपी अनिमेश चंद्र ज्ञानी सहित कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.डीएसपी ने बताया कि मृतका शादीशुदा प्रतीत हो रही है और उम्र लगभग 25 वर्ष है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है और एफएसएल की टीम भी सबूत जुटाने के लिए पहुंच रही है.जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.