बिहार: गया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बवाल: वेज की जगह नॉनवेज परोसने पर शिक्षकों का हंगामा, प्रबंधन पर साजिश का आरोप

गया : गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र स्थित एक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन्हें वेज की जगह नॉनवेज परोसा गया.घटना के बाद शिक्षकों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की. पुलिस को मौके पर पहुंचकर हालात को संभालना पड़ा.शिक्षिका सोनम कुमारी ने बताया कि सोमवार को ट्रेनिंग का पहला दिन था.रात के खाने का समय अलग-अलग तय किया गया था. रात 8 बजे से 8:40 बजे तक वेज और उसके बाद नॉनवेज परोसा जाना था. शुरुआत में पनीर की सब्जी परोसी गई, लेकिन उसका स्वाद अजीब लगा. इसी दौरान खाने में चिकन का एक टुकड़ा निकल आया. यह देखकर शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा. आरोप लगाया गया कि यह कोई गलती नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है.

शिक्षकों ने सीधे कॉलेज की प्राचार्या हेमा कुमारी और शिक्षक प्रमोद कुमार पर आरोप लगाया कि यह घटना उन्हीं के संरक्षण में हुई ताकि शिक्षकों का अपमान किया जा सके. नाराज शिक्षकों ने प्राचार्या को फोन किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद आक्रोशित शिक्षक कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बुलाया गया. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शिकायत सुनी.पुलिस ने मेस की जांच भी की, लेकिन शिक्षकों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को हल्के में लिया. यहां तक कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें “गधा” कहकर अपमानित कर दिया.इससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया और शिक्षकों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात को शांत कराया. फिलहाल शिक्षकों से मामले में लिखित आवेदन देने को कहा गया है. घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं और आरोपी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.

Advertisements
Advertisement