भागलपुर: जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में पुलिस की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. श्राद्ध भोज के दौरान करंट लगने से पंकज कुमार नामक युवक की मौत के बाद परिजन जब अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे, तब मौके पर पहुंचे सन्हौला थानेदार राजेश कुमार ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. वायरल वीडियो में वह मृतक के परिजनों से कहते नजर आ रहे हैं, “मुख्यमंत्री के पास जाओ, पुलिस का काम नहीं है इलाज करवाना.
” साथ ही उन्होंने कहा, “जिसे वोट देते हो, उसी से जाकर पूछो.” इस बयान से परिजन आक्रोशित हो गए और थानेदार पर पक्षपात और धमकाने का आरोप लगाया. वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में भी नाराज़गी है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र शाह ने थानेदार के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं.
विभागीय जांच की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है कि वरीय पुलिस अधीक्षक इस पर क्या संज्ञान लेते हैं.