बिहार : सब्जी बेचते समय आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान सब्जी विक्रेता की मौत

भागलपुर : भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर निवासी सब्जी विक्रेता संजय मंडल (45 वर्ष, पिता स्व. जलधर मंडल) की मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.

परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे सब्जी बेचते समय अचानक सीने में तेज दर्द और जलन की शिकायत हुई. उन्होंने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी और पास की दवा दुकान से दवा भी खाई, लेकिन तबीयत और बिगड़ती चली गई. परिजन पहले उन्हें भागलपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नंबर की बाध्यता के कारण इलाज नहीं मिल सका. इसके बाद नवगछिया बस स्टैंड स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज शुरू हुआ, लेकिन स्थिति और गंभीर हो गई.

परिजनों का कहना है कि संजय मंडल खुद पैदल क्लिनिक तक पहुंचे थे, लेकिन इलाज के दौरान अचानक उनके हाथ-पांव ठंडे पड़ने लगे. डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी चंपा कुमारी रो-रोकर बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. पत्नी ने कहा कि संजय मंडल ही परिवार का एकमात्र सहारा थे, लेकिन अब पूरा परिवार बेसहारा हो गया है.मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए. घटना से पूरे गांव और परिवार में गहरा शोक व्याप्त है.

 

Advertisements
Advertisement