पटना : पटना में शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर नागेंद्र कुमार के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने पटना, मोकामा और गयाजी स्थित उनके आवास और कार्यालय पर 17 घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान पटना स्थित फ्लैट से 17 लाख 60 हजार रुपये नकद और करीब 25 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी बरामद हुई.
नागेंद्र कुमार मूल रूप से गयाजी के चंदौली थाना क्षेत्र के कुजाप गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र में ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल में तैनात हैं. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने भूपतिपुर में दो प्लॉट खरीदे हैं. इनमें से एक पर चार मंजिला मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. इसके अलावा गयाजी में भी उनके नाम पर दो प्लॉट पाए गए हैं.
निगरानी विभाग को जांच में यह भी पता चला कि नागेंद्र कुमार की संपत्ति उनकी आय से कई गुना अधिक है। 28 अगस्त को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि उनके पास कुल 73 लाख 32 हजार रुपये की अतिरिक्त संपत्ति है, जो उनकी घोषित आय से लगभग 125 प्रतिशत ज्यादा है.छापेमारी के बाद निगरानी विभाग अब संपत्ति के स्रोत और संबंधित लेन-देन की जांच कर रहा है. इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है और ग्रामीण कार्य विभाग के कई अधिकारियों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है.