Left Banner
Right Banner

Bihar: सुपौल में निगरानी टीम ने की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए वीरपुर एसडीपीओ के रीडर

सुपौल: वीरपुर अनुमंडल कार्यालय से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई में आज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एसडीपीओ वीरपुर के रीडर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे निगरानी की टीम ने एएसआई स्टेनो मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.

बताया जा रहा है कि एएसआई मिट्ठू कुमार एक विशेष कार्य के लिए यह घूस ले रहे थे, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि घूस किस मामले में ली जा रही थी और इस प्रकरण में और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं. निगरानी विभाग की टीम फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

इस कार्रवाई के बाद सुपौल पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. निगरानी की टीम ने अब तक इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की जा सकती है.

प्रथम दृष्टया यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का एक और उदाहरण मानी जा रही है.

Advertisements
Advertisement