सुपौल: निर्मली नगर स्थित निर्मल बाबा मंदिर प्रांगण में एक प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने शादी करवा दी. दरअसल मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के महथौरा गांव के पुरुषोत्तम कुमार मंडल और सुपौल जिले के मुंगराहा गांव की सितावरी कुमारी की प्रेम कहानी ग्रामीणों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शादी में बदल गई.
मरौना प्रखंड के कटैया स्कूल में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत हैं सोमवार रात स्कूल के एक कमरे में प्रेमिका सितावरी के साथ ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद घोघररिया पंचायत की मुखिया एकता यादव और अन्य ग्रामीणों ने पहल कर विवाद को सामाजिक स्तर पर सुलझाया. पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर प्रेमी जोड़े को पीआर बॉन्ड पर मुक्त किया. इसके बाद ग्रामीणों की सहमति और दोनों परिवारों की रजामंदी से निर्मली नगर के निर्मल बाबा मंदिर में शादी संपन्न हुई. शादी देखने के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जुटे. शादी के बाद दूल्हे ने बताया कि, दोनों का परिचय कुछ दिन पहले ही हुआ था, जो जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गया.
समारोह में जदयू नेता और जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भोला मंडल, ई. विक्रम यादव, विकास कुमार, हरिओम कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. शादी के बाद दोनों परिवारों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.