बिहार : पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने नगर परिषद कार्यालय पर दिया धरना

भागलपुर : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25, बैकुंठपुर गांव के लोगों को पिछले एक महीने से पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गांव का बोरिंग एक माह से खराब पड़ा है, जिसके चलते ग्रामीणों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. कोई पड़ोसियों से पानी मांगकर गुजारा कर रहा है तो कोई दूसरे वार्ड से पानी लाकर अपना काम चला रहा है.

पानी की किल्लत से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों का सब्र सोमवार को टूट गया. वे नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.धरना पर बैठे वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार ने कहा कि पिछले एक महीने से लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. घरेलू कामकाज तक ठप हो गया है.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नया बोरिंग नहीं कराया गया तो ग्रामीण अमरन अनशन पर बैठेंगे.

ग्रामीणों ने यह भी साफ कहा कि अगर पानी की समस्या से किसी की मौत होती है, तो उसका जिम्मेदार नगर सभापति राजकुमार गुड्डू और कार्यपालक पदाधिकारी होंगे.धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी मौजूद थे, जो पानी की समस्या से बेहद हताश और निराश दिखे.

Advertisements
Advertisement