Bihar: NHAI की लापरवाही से परेशान ग्रामीणों ने मोहनिया में किया सड़क जाम

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की लापरवाही से स्थानीय लोग परेशान हैं. बुधवार को ग्रामीणों ने मोहनिया थाना से 100 मीटर पश्चिम NH-19 के साइड रोड पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.ग्रामीणों का आरोप है कि NHAI ने नाले के निर्माण के लिए जगह-जगह खुदाई तो की, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया.इसके कारण नाले का गंदा पानी और बारिश का पानी घरों में घुस रहा है. सड़क पर पानी भरने और कीचड़ जमा होने से कई लोग फिसलकर घायल हो चुके हैं. स्थानीय निवासी नियाजुद्दीन का पैर गंदे पानी में फिसलने से उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया. उन्होंने बताया, “गंदा पानी हमारे घर तक पहुंच चुका है. चलते समय फिसलकर मैं गिर गया और हाथ टूट गया.”

Advertisement

वार्ड नंबर 11 के पार्षद मुनीम फारूकी और जिला पार्षद गीता पासी ने NHAI से जल्द समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है. उनका कहना है कि अधूरा काम लोगों के लिए परेशानी और स्वास्थ्य जोखिम का कारण बन गया है.वहीं, नगर पंचायत मोहनिया के कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि तत्काल पंपसेट लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही NHAI को नाला निर्माण जल्द पूरा करने और आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. यह घटना सार्वजनिक परियोजनाओं में लापरवाही और उचित योजना की कमी की ओर इशारा करती है, जो आम लोगों को भारी परेशानी में डाल रही है.

Advertisements