भागलपुर : भागलपुर बिहपुर प्रखंड के अमरपुर में ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं को कड़ा संदेश दिया है. गांव के लोग साफ कह रहे हैं कि जब तक अमरपुर के माध्यमिक विद्यालय तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक वोट भी नहीं पड़ेगा .
ग्रामीणों ने नारा लगाया “सड़क दो, वोट लो ग्रामीण रोशन ने बताया कि इस विद्यालय तक पहुंचने के लिए आज भी पगडंडी ही सहारा है .बरसात के दिनों में जलजमाव की वजह से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. अभिभावकों ने इसे बच्चों की शिक्षा और सम्मान से जुड़ा सवाल बताया रौशन सनगही ने कहा कि अमरपुर की धरती पर शिक्षा का दीप जलाने वाला यह विद्यालय आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है.
प्रिंस कांडलिया ने कहा कि यह सिर्फ सड़क की नहीं बल्कि शिक्षा के सम्मान की लड़ाई है. जब तक सड़क नहीं बनेगी, ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे दीप प्रताप, सोनू झा, राकेश सनगही, सुजीत चौधरी, दीपक चौधरी, पप्पू चौधरी, भानू प्रताप, लंक्ष्मण राय, निर्मल शर्मा, फंटूश कुमार सहित कई लोगों ने सड़क निर्माण की मांग रखी .करीब 81 वर्ष पूर्व शिक्षाविद कांति प्रसाद ने मावि अमरपुर की नींव रखी थी तब से अब तक इस विद्यालय ने हजारों छात्र-छात्राओं को शिक्षित कर समाज को नई दिशा दी है. यहां से पढ़े अनेक छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और समाजसेवी बने इसी विद्यालय ने बिहपुर को पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा जैसे नेता दिए वहीं, यहां से शिक्षा ग्रहण कर देश के चर्चित आईएएस अधिकारी और एफएसआइबी के अध्यक्ष भानु प्रताप शर्मा भी निकले, जिन्होंने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया अमरपुर का यह विद्यालय शिक्षा की धरोहर है, जिसने ग्रामीण अंचल में उजियारा फैलाया.