Bihar: बेतिया के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के लालगढ़ करनमया पंचायत में सड़क की बदहाल स्थिति और लंबे समय से सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया. शुक्रवार को लोगों ने कीचड़ से भरी सड़क पर धान की रोपनी कर अपना आक्रोश जताया.
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के कई वार्डों में वर्षों से सड़क नहीं बनी है.थोड़ी बहुत जो सड़क बनी भी थी, वह अब कीचड़ और गंदगी से भर गई है. बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है.ग्रामीणों ने बताया कि हर साल चुनाव के समय नेता वादा करते हैं कि सड़क बनेगी, लेकिन जीतने के बाद कोई देखने नहीं आता. इस बार लोगों ने विरोध जताने के लिए कीचड़युक्त सड़क पर धान का बिचड़ा रोप कर अपनी पीड़ा को उजागर किया. प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि बारिश में सड़क कीचड़ का दलदल बन जाती है.बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है, बीमारों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है. कई बार गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर उठाकर गांव से बाहर ले जाना पड़ता है.
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि उन्हें आने-जाने में सहूलियत हो. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगे और उग्र आंदोलन करेंगे.स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पंचायत प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों को कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों की नाराजगी अब बढ़ती जा रही है.गांव के ही निवासी रामप्रवेश यादव ने कहा कि “हम सड़क नहीं, अब हक मांग रहे हैं. हम विकास चाहते हैं, वादा नहीं.” वहीं, महिला प्रदर्शनकारी शोभा देवी ने कहा, “हम कीचड़ में जीते हैं, अब पानी सिर से ऊपर हो गया है. अब धान नहीं, सड़क चाहिए.हम लोग की मांग यदि पूरी नहीं हुई तो हम लोग पंचायत चुनाव या विधानसभा चुनाव सबका बहिष्कार करेंगे.