कैमूर : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा गांव में एक विवाहिता से जुड़े विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे हुई, जिसमें लड़की पक्ष के प्रदुमन गुप्ता और उनके पिता भगवान साह घायल हो गए. दोनों घायलों को मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
पीड़िता मनीषा कुमारी की शादी 10 दिसंबर 2024 को हुई थी। तीन महीने बाद मायके आने पर उसने अपने साथ हुई दहेज प्रताड़ना की कहानी बताई। मनीषा ने आरोप लगाया कि पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे और पति उसे चेहरे पर बाल होने का ताना देता था. इतना ही नहीं, ससुराल वालों ने उसे जलाकर मारने की भी योजना बनाई थी.समझौते के लिए लड़की पक्ष को उसकी बड़ी गोतनी के घर बुलाया गया, लेकिन वहाँ विवाद बढ़ गया और मारपीट में बदल गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उसके गहने भी ले लिए हैं और उसके परिवार के फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना से पूरे गांव में चिंता और आक्रोश का माहौल है. प्रशासन ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.