भागलपुर : भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर काली स्थान बढ़ई टोला में पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसक झड़प में एक युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान 38 वर्षीय गौतम कुमार राय के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की बहन सोनी राय ने बताया कि पानी भरने को लेकर उनका अक्सर सुबोध राय, छोटू राय और दीपक राय से विवाद होता रहता था. बुधवार को फिर से विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई. आरोप है कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से गौतम पर हमला कर दिया.गंभीर रूप से घायल गौतम को पहले भागलपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
गौतम अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों—दो बेटियों और एक बेटे—को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग इस घटना से गुस्से में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अब देखना है कि स्थानीय थाना इस हत्या मामले में क्या कदम उठाता है.