Bihar: जीएमसीएच बेतिया में बारिश से जल-जमाव, मरीजों और कर्मियों को भारी परेशानी

बेतिया: 2 दिन से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) की बदहाल जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. बारिश के कारण अस्पताल परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. एसीएमओ कार्यालय, जीएनएम कॉलेज और पोस्टमार्टम रूम को जाने वाले रास्तों पर करीब आधा फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे मरीजों, कर्मियों और आगंतुकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

अस्पताल रोड पर कीचड़ व पानी भराव की वजह से जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम राहगीरों को भी आवाजाही में कठिनाई हुई.

मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल परिसर में बारिश के बाद नालियां ओवरफ्लो कर जाती हैं और पानी पूरी तरह से परिसर में फैल जाता है. स्थिति यह हो जाती है कि किसी भी विभाग तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। बरसात होते ही जीएमसीएच परिसर झील में तब्दील हो जाता है, जिससे चिकित्सा व्यवस्था भी प्रभावित होती है.

इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने कहा कि अस्पताल निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसी ने ड्रेनेज सिस्टम को अधूरा छोड़ा है। कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को जल्द पूरा करना आवश्यक है, ताकि आने वाले दिनों में बारिश के दौरान इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो.

स्थानीय लोग और मरीजों के परिजन अब जिला प्रशासन से इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं.

Advertisements