Bihar: गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर वाटरप्रूफ दर्शक दीर्घा में 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था, 500 महादलित टोलों में होगा झंडोतोलन

पटना: इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए गांधी मैदान में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि समारोह स्थल पर वाटरप्रूफ दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लगभग 25 हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे.इसके अलावा, करीब 5 हजार आमंत्रण पत्र भी बांटे जाएंगे, जिनमें मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, वरिष्ठ अधिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, जेपी सेनानियों और अन्य गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा.

जिला प्रशासन ने समारोह को सामाजिक समरसता और समावेशी विकास से जोड़ते हुए एक विशेष पहल की है. जिले के 500 महादलित और दलित बहुल टोलों में स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडोतोलन का आयोजन किया जाएगा. सबसे खास बात यह होगी कि इन टोलों में झंडोतोलन महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा किया जाएगा, जिससे समाज में सम्मान और भागीदारी का संदेश जाएगा.

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिला स्तर से 60 महादलित टोलों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा, प्रत्येक टोले में विकास मित्रों और संबंधित विद्यालय के शिक्षकों को आयोजन की जिम्मेदारी दी जाएगी.इस पहल का उद्देश्य न केवल महादलित समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ना है, बल्कि उन्हें सम्मान और स्वाभिमान का अनुभव भी कराना है. प्रशासन का यह कदम सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है.

Advertisements