Bihar: मंदिर में हो रही थी शादी, पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को उठाकर थाने पहुंचाया, रात 1 बजे फिर कराई गई शादी

भागलपुर : भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. बाबा मनोकामना नाथ मंदिर में चल रही शादी की रस्मों को बीच में रोकते हुए डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दूल्हा-दुल्हन को जबरन थाने ले गई.शादी की पूरी तैयारियों के बीच जब दूल्हा कौशल कुमार (25) अपनी दुल्हन लक्ष्मी कुमारी (23) की मांग में सिंदूर भर रहा था, तभी पुलिस टीम वहां आ धमकी और शादी रोक दी गई. फिर दोनों को थाने ले जाकर घंटों बैठाया गया और पूछताछ की गई.

Advertisement

दरअसल, पुलिस को किसी युवक ने फोन कर सूचना दी थी कि एक लड़की को जबरन शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल डायल-112 की टीम हरकत में आ गई और बिना किसी विस्तृत जांच के शादी रोक दी.जब दूल्हा-दुल्हन के परिजन थाने पहुंचे, तब उन्होंने बताया कि यह शादी आपसी सहमति से हो रही थी. दूल्हे के पिता मुकेश मंडल ने कहा कि कौशल और लक्ष्मी पिछले दो सालों से प्रेम-सम्बंध में थे और दो दिन पहले घर से भाग गए थे. बाद में परिजनों ने दोनों को खोज निकाला और पारिवारिक सहमति से शादी कराने का फैसला लिया.

पुलिस ने देर रात लगभग 1 बजे दूल्हा-दुल्हन को फिर से मंदिर लाकर दोबारा शादी करवाई.इस घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में नाराजगी देखी गई. उनका कहना था कि यह मामला आपसी सहमति का था, ऐसे में पुलिस को पहले जांच करनी चाहिए थी, फिर कोई कार्रवाई करनी चाहिए थी.फिलहाल पुलिस उस युवक की पहचान में जुटी है, जिसने गलत सूचना देकर शादी में खलल डलवाया.

Advertisements