सुपौल: प्रगति यात्रा के दौरान सुपौल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह यात्रा सुपौल के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. मुख्यमंत्री द्वारा करीब 300 करोड रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का सौगात जिले वासियों को दी गई है, वहीं कई ऐसी घोषणाएं की गई है जो न सिर्फ यहां के लोगों की चिरलंबित मांगे थी बल्कि इसके पूरा हो जाने से सुपौल देश के फलक पर होगा. यह बातें पीएचईडी मंत्री सह छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कही. वे यात्रा बाद नगर परिषद सुपौल के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव के आवास पर एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
बोले कि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कई छोटी-बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई है जिसमें मुख्य रूप से वीरपुर हवाई अड्डा से एयरक्राफ्ट उड़ान की घोषणा प्रमुख रूप से शामिल है. कहा कि, वीरपुर हवाई अड्डा को पूर्व में ही उड़ान योजना से जोड़ा गया था. अब जल्द ही इस हवाई अड्डा से एयरक्राफ्ट की उड़ान शुरू होगी. यहां से पटना, बनारस आदि छोटे बड़े जगह के लिए उड़ान भरी जाएगी.
मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह घोषणा उत्तर बिहार के लिए बहुत बड़ी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वीरपुर में निबंधन कार्यालय देने की घोषणा की है. वीरपुर अनुमंडल रहने के बाद भी निबंधन कार्यालय नहीं होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी. अब इस परेशानी से जल्द ही निजात मिलने वाली है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सुरसर नदी जो बरसात के दिनों में किसानों के लिए अभिशाप बन जाती थी वह बेहतर होगी. इस नदी के बांधों का जहां जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहीं नदी का सुदृढ़ीकरण भी किए जाने की घोषणा की गई है. सिमराही बाजार जहां फोरलेन और एनएच क्रास करती है वहां लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिलेगी. इस जगह पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. साथ ही पिपरा बाजार और त्रिवेणीगंज में बाइपास बनाने की भी घोषणा की गई है. मंत्री ने कहा कि, सुपौल में एक नया और बड़ा बस स्टैंड बनाने की भी मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है. सबसे खास बात है कि बाबा तिलेश्वर नाथ जो यहां के लोगों के लिए बड़ा ही आस्था का केंद्र है इनका भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसके तहत मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क का चौड़ीकरण तथा मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण करना शामिल है. मंत्री ने राहुल गांधी के राज्य दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बिहार में जमीन तलाश में आए थे, लेकिन यहां उन्हें कुछ नहीं मिला. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के संबंध में कहा कि जब सत्ता से बाहर आ गए हैं तो वे अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं.
मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव, भाजपा नेता विनय भूषण सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.