मधुबनी : मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 45 वर्षीय विनोद कुमार पांडेय की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस जांच में पता चला कि हत्या में उसकी पत्नी मालती देवी और उसका भाई गगन पांडेय शामिल थे.
पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति का किसी महिला से अफेयर चल रहा था और इससे घर में अक्सर झगड़े होते थे. इसी तनाव में उसने अपने भाई को घटना की जानकारी दी और दोनों ने मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनाई. मालती देवी और गगन पांडेय ने लोहे की रॉड से विनोद पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद आरोपी दोनों शव को लेकर NH-527 पहुंचे और झाड़ियों में फेंक दिया। सूचना मिलने पर SDPO राघव दयाल, थानाध्यक्ष अमित कुमार, SI विपिन कुमार और 112 प्रभारी फैहीमुद्दीन अंसारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की मां रामपती देवी के बयान के आधार पर मालती देवी और गगन पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. प्रारंभिक पूछताछ में मालती देवी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
DSP राघव दयाल ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि इस हत्या की वजह घरेलू तनाव और आपसी झगड़े थे. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.