समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी और फिर प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाती रही. यह सनसनीखेज खुलासा पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी पत्नी अस्मिता झा ने खुद किया है. पेशे से ई-रिक्शा चालक 30 वर्षीय सोनू झा की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी 27 वर्षीय पत्नी से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया.
अस्मिता ने पुलिस को बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर घर आता था, गाली-गलौज करता था और जबरन शारीरिक संबंध बनाता था. उसने यह भी कहा कि पति उस पर देह व्यापार का दबाव बनाता था. लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने हत्या की साजिश रची.घटना शुक्रवार रात की है. सोनू शराब पीकर घर लौटा और पत्नी से जबरन संबंध बनाए. कुछ देर बाद दोबारा संबंध बनाने की मांग की, लेकिन अस्मिता ने इनकार कर दिया. इस पर सोनू ने मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी.गुस्से में आकर अस्मिता ने कमरे में रखी चाय की केतली से उसके सिर पर वार कर दिया.सोनू वहीं गिर पड़ा और उसके सिर से खून बहने लगा.इसके बाद अस्मिता ने अपने प्रेमी को घर बुलाया और पति की लाश कमरे में पड़ी होने के बावजूद चार घंटे तक प्रेमी के साथ संबंध बनाती रही. घटना के वक्त उनकी बेटी दूसरे कमरे में थी.पुलिस ने अस्मिता को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
अस्मिता झा ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव के ट्यूटर हरिओम झा को रखा था.एक दिन पति से मारपीट के बाद सूजा चेहरा देखकर हरिओम ने वजह पूछी. जब उसे अपनी परेशानियों की कहानी सुनाई, तो उसने हमदर्दी जताई. फिर फोन पर बात होने लगी और नजदीकियां बढ़ीं.अस्मिता ने प्यार का इजहार किया, जिसे हरिओम ने स्वीकार कर लिया. ट्यूशन के दौरान दोनों क्वालिटी टाइम बिताने लगे और शारीरिक संबंध भी बने.