मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घरेलू कलह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को घर में चौकी पर छोड़कर खुद अपने परिवार के साथ फरार हो गया. मृतका की पहचान 25 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब दस साल पहले बिरजू सहनी (30) से हुई थी.
छह महीने पहले भी खिलाया जहर
मृतका की मां शिव दुलारी देवी (निवासी हुसैनपुर, बोचहां) ने पुलिस को बताया कि सोनी और बिरजू के बीच अक्सर घरेलू खर्च को लेकर विवाद होता था. बिरजू सोनी के साथ मारपीट करता था, फिर भी सोनी मजदूरी कर घर चलाने की कोशिश करती थी. छह महीने पहले बिरजू ने उसे जहर खिलाने की भी कोशिश की थी, तब उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराना पड़ा था, लेकिन पुलिस में शिकायत नहीं की गई थी. बीती रात फिर विवाद हुआ, जिसके बाद बिरजू और उसके घरवालों ने सोनी के साथ मारपीट की और तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी.घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए.
सोनी की छोटी बहन रंगीला देवी, जो इसी गांव में शादीशुदा है, ने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.ए फएसएल टीम से मौके की जांच कराई जा रही है. अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दामाद और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है.