पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें वॉट्सऐप पर धमकी दी गई है कि 2 से 3 दिन में उनकी हत्या कर दी जाएगी. कॉल पाकिस्तानी नंबर से की गई थी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताकर धमकी दी गई थी.
इतना ही नहीं वॉट्सऐप पर एक धमाके भरा वीडियो भेजा गया है, जिसके नीचे योर फ्यूचर लिखा है. इसके अलावा कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा है कि 24 दिसंबर से पहले पप्पू यादव को मार देंगें. बता दें कि 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है. साथ ही पप्पू यादव और बेटे सार्थक की तस्वीर के नीचे लिखा है कि दोनों पर नजर है. वहीं, पप्पू यादव भी इस बार आर पार के मूड में हैं. पप्पू यादव ने तारीख और मैदान तय करने की चुनौती दे डाली है.
यहां सुनिए पप्पू यादव को दी गई धमकी की फोन रिकॉर्डिंग
'पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी नहीं है ना..'
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया कॉल ,कॉल करने वाले ने खुद को बताया लॉरेंस का आदमी, इस बार पप्पू यादव भी नहीं रहे पीछे. सुनिए..#PappuYadav । #Bihar । #LawrenceBishnoi pic.twitter.com/P7HwsX8AC7
— NDTV India (@ndtvindia) November 18, 2024
बता दें कि इससे पहले भी पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी. उनके ऑफिस में धमकी भरे मैसेज और कॉल आए थे. धमकी भरे मैसेज पप्पू यादव के पीए को 6 नवंबर को रात 2 बजे और फिर 7 नवंबर सुबह 10 बजे के आसपास आया था. इस संबंध में PA ने बताया था कि सांसद को वॉट्सऐप पर धमकी दी गई. उन्होंने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था.
‘जिसे मारना है आकर मार दे’
पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, पाकिस्तान से आया कॉल, जांच में जुटी पुलिस, धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने क्या कहा, देखिए पूरा VIDEO#PappuYadav #PurniaMP #PappuYadavMP #PappuyadavPurniaMP #PappuYadavThreatCall pic.twitter.com/BLCLKCujWI
— PRASOON PANDEY (@prsnpandey007) November 18, 2024
वहीं पप्पू यादव ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि यह सब साजिश भाजपा के लोगों की है. उन्हें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं. वह अभी झारखंड में प्रचार प्रसार में है. जिसे मारना है आकर मार दे.
”हमें मरने का जज्बा होगा तो हम आएंगे और आपको मारने का जज्बा होगा तो आ जाइएगा. मैं झारखंड चुनाव में घूम रहा हूं. आज भी मैडम के क्षेत्र में 11 सभाएं हैं फिर उसके बाद बिहार जाउंगा. आप रेकी करिए लेकिन मेरे परिवार का नाम मत लीजिए. आपसे दुश्मनी पप्पू यादव से है, मेरी विचारधारा से है. आप मुझसे लड़िए. लेकिन मेरे परिवार को बीच में लाएंगे तो रास्ते फिर अलग होंगे.”- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी. इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी जिसे उन्होंने खुद साझा किया था.
इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली. इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. पप्पू यादव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं.