भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मंगलवार (11 मार्च) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बड़ा बयान दे दिया. बचौल ने कहा कि बिहार हिंदू राज्य है. देश हिंदू राष्ट्र है. पूरे तरीके से भी बनेगा. 1947 में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश का विभाजन हुआ तो मुस्लिमों को पाकिस्तान मिला, हिंदुओं को हिंदुस्तान मिला.
एक सवाल के जवाब में कहा कि बाबा बागेश्वर बिहार में पदयात्रा करेंगे तो बीजेपी समर्थन करेगी. सनातन को मजबूत करने के लिए जो भी कदम उठेगा बीजेपी उसका समर्थन करेगी. देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संसद में कानून भी आएगा. प्रशांत किशोर और राबड़ी देवी बस समय का इंतजार करें. उनके मन में जो है वह होगा.
आरजेडी ने कहा- ‘यह लोग दंगा फैलाना चाहते हैं’
हरिभूषण ठाकुर के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी के प्रधान महासचिव एवं विधायक रणविजय साहू ने कहा कि यह लोग दंगा फैलाना चाहते हैं. यह लोग बिहार को बांटना चाहते हैं. पद यात्रा नहीं करने देंगे. दंगा फैलाने की इजाजत किसी को नहीं है. यहां रोजगार मुद्दा है. बीजेपी ने कहा है कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने लिए संसद में कानून आएगा. इस पर कहा कि यह लोग हिंदू-मुस्लिम-पाकिस्तान पर ही राजनीति करते हैं.
बता दें कि बाबा बागेश्वर का पांच दिवसीय बिहार दौरा बीते सोमवार (10 मार्च, 2025) को समाप्त हो गया. हनुमंत कथा के लिए वे गोपालगंज आए थे. जाते-जाते पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र के लिए वे मध्य प्रदेश से पदयात्रा शुरू कर चुके हैं. इसका अगला पड़ाव यूपी और उसके बाद बिहार होगा. हिंदू राष्ट्र के लिए पदयात्रा कर हिंदुओं को एकजुट करेंगे.
अब बाबा और नेताओं के हिंदू राष्ट्र वाले बयान से बिहार में सियासी बवाल मच गया है. बीते सोमवार को ही राबड़ी देवी ने चुनौती देते हुए कहा था कि अगर प्रधानमंत्री की हिम्मत है तो बिहार से और देश भर से मुसलमानों को भगाने का काम करें.