मोतिहारी जिले के हरसिद्धि बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब लोगों ने देखा कि एक नवविवाहिता शिक्षिका टावर पर चढ़कर कूदने की धमकी दे रही है. महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि वह ससुराल नहीं जाएगी. यह नजारा देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोग जमा हो गए. घंटों ये हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
शादी के बाद नहीं गई थी ससुराल
जानकारी के अनुसार, महिला की शादी एक साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ही शिक्षिका मायके में रह रही थी और ससुराल जाने से लगातार इनकार कर रही थी. परिवार और समाज की ओर से उस पर दबाव बनाया जा रहा था. बताया गया कि आज उसे ससुराल जाना था, लेकिन उसने अचानक टावर पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया.
बार-बार दी कूदने की धमकी
टावर पर चढ़ी महिला बार-बार वहां से कूदने की धमकी दे रही थी. इससे भीड़ में दहशत फैल गई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. महिला लगातार ससुराल न जाने की जिद पर अड़ी रही और किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी.
पुलिस को पसीने छूटे
सूचना मिलते ही हरसिद्धि थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने महिला को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की. अंततः उसे न्याय दिलाने और सुरक्षा देने का आश्वासन देकर किसी तरह टावर से सुरक्षित नीचे उतारा गया.
अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने महिला को अपनी अभिरक्षा में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
सामाजिक दबाव में बढ़ा विवाद
बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल न जाने से परिजन और समाज के लोग लगातार दबाव बना रहे थे. इसे लेकर पंचायत भी हुई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला मानसिक तनाव और पारिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है.