भोजपुर : जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा स्थित सूर्य मंदिर के पास की है. मृतका की पहचान शीतल टोला निवासी चंद्रशेखर प्रसाद की पत्नी विनीता देवी (50) के रूप में हुई है. वह आनंद नगर में एक दुकान चलाती थी और साड़ी में पिको-फॉल का काम करके परिवार का सहारा बनी हुई थी.
परिजनों के मुताबिक, विनीता देवी ग्राहक के पास कपड़ा देने के लिए घर से निकली थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत परिवार को सूचना दी. आनन-फानन में परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए. विनीता देवी अपने पीछे तीन पुत्र—रौशन, किशन और अंशु तथा दो पुत्रियों को छोड़ गई हैं. अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा. वहीं, हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.