Bihar: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत, खेत से घर लौटते समय हुआ हादसा

कैमूर : कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अधौरा चिड़ियाघर के पास खेत से घर लौट रही एक महिला को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.लेकिन सदर अस्पताल भभुआ पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अधौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतका की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी वजीर खान की पत्नी 45 वर्षीय रसूलन बीबी के रूप में की गई है. इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

मृतका के पति वजीर खान ने बताया कि उनकी पत्नी खेत से घर लौट रही थी, तभी बगल गांव के दो युवक तेज रफ्तार बाइक पर आए और उनकी पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.अधौरा थाना पुलिस ने बताया कि यह एक सड़क दुर्घटना का मामला है जिसमें महिला घायल हुई थी और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement