कैमूर: मोहनिया के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर डीएफसीसी लाइन पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई. चौरसिया वार्ड नंबर 1, मोहनिया निवासी 60 वर्षीय बदामी देवी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, बदामी देवी जीतिया पर्व के लिए अन्य महिलाओं के साथ वाराणसी गई थीं. सोमवार सुबह वह लौटते समय भभुआ रोड स्टेशन पर उतरीं. रेलवे ट्रैक पार करते समय वह अचानक किसी ट्रेन की चपेट में आ गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.हादसे की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी मुन्ना कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 8:15 बजे हादसे की जानकारी मिली. मृतका के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और लिखित आवेदन देकर शव परिजनों को सौंपने की मांग की। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतका के भतीजे संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी चाची वाराणसी स्नान के लिए गई थीं. लौटते समय यह हादसा हो गया. हादसे की खबर मिलते ही परिवार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. यह घटना क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर गई है. परिवारजन स्तब्ध हैं और घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी मांग की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.