Left Banner
Right Banner

बिहार: पान तोड़ने गई महिला को सांप ने डसा, इलाज के दौरान हुई मौत

समस्तीपुर: जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के रानी परती गांव में दुर्गा पूजा की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 55 वर्षीय महिला शशि देवी की सांप के डसने से मौत हो गई. मृतका पूजा के लिए पान के पत्ते तोड़ने बागान में गई थी, तभी सांप ने उन्हें डस लिया.परिजनों ने पहले महिला को करीब चार घंटे तक एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती रखा, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर मासूम राजा ने बताया कि महिला को सांप ने काफी पहले डस लिया था. इलाज में हुई देरी के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टर ने कहा कि यदि समय पर इलाज मिलता तो महिला को बचाया जा सकता था.मृतका की पहचान रानी परती गांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी शशि देवी के रूप में हुई है।.उनके दो पुत्र इंद्रजीत सिंह और सत्यजीत सिंह डिफेंस में कार्यरत हैं. दोनों विवाहित हैं और परिवार में तीन साल का पोता भी है.

इस हादसे से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. डॉक्टर द्वारा मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को भी दी गई है. घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सांप काटने की स्थिति में तत्काल और सही उपचार की अहमियत को उजागर किया है.

Advertisements
Advertisement