औरंगाबाद: सोमवार की सुबह 35 वर्षीय एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला औरंगाबाद शहर के जय मां कॉलोनी मुहल्ले की है. मृतिका की पहचान पटना जिले के बद्दोपुर निवासी मंटू कुमार सिंह की पत्नी रानी कुमारी के रूप में हुई है. वैसे महिला का मायका औरंगाबाद जिले के ही रफीगंज प्रखंड के बलवंत बिगहा गांव में है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि महिला का पति मंटू कुमार सिंह दिल्ली के एक निजी कंपनी में जॉब करता है, पिछले ढाई वर्षो से वह औरंगाबाद शहर के जय मां कॉलोनी मुहल्ले में किराए पर रूम लेकर रहती थी और अपने एक बेटा और एक बेटी को यहां रखकर पढ़ाती थी. वह सोमवार की सुबह अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाकर वापस रूम पर लौटी.
इसके बाद दरवाजा बंद कर पंखे से दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब काफी देर तक वह अपने रूम से बाहर नहीं निकली तो बगल के रूम वाले किराएदार खिड़की से देखा तो रानी झूलती हुई दिखाई दी. इसके बाद किराएदार ने शोर मचाया तो आसपास के लोग व मकान मालिक पहुंचे और किसी तरह उसे फंदे से नीचे उतारा. महिला को जिंदा समझकर इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना मायके वालों को दी गयी.
सूचना पर मायकेवाले सदर अस्पताल पहुंचे और मृतका के शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इधर, मायके वालों ने मामले में जांच की मांग की है. घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई. जिसके आलोक में सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इधर घटना की सूचना मृतका का पति व उसके मायकेवालों को दे दी गयी है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा मौत का मामला सामने आया है. घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.