Bihar: समस्तीपुर में देवर से एकतरफा प्यार में भाभी ने बेटी संग दी जान, घर में लटके मिले तीन फंदे

Bihar : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुरम गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां एक महिला ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे में मां-बेटी की लाश फंदे से लटकी हुई मिली. घटनास्थल पर तीन फंदे बने थे, जिनमें से एक फंदा बेटे के लिए तैयार किया गया था. हालांकि, बेटा बच गया.  इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

Advertisement

पढ़ें : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507221144445116461684

मृतका के पति रौशन चौधरी ने बताया कि उसकी पत्नी का उसके छोटे भाई गुलशन से एकतरफा प्रेम संबंध था. पत्नी पिछले 3 साल से मेरे भाई से शादी करने की जिद कर रही थी. मैंने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो किसी की नहीं सुनती थी. कई बार उसने अपनी बात मनवाने के लिए आत्महत्या का प्रयास भी किया.

जानकारी के मुताबिक भाई से शादी की बात को लेकर घर में लगातार विवाद चल रहा था.  कल भी इसी बात को लेकर बहस हुई थी. आज जब घर में कोई नहीं था, उसने बेटी के साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पति का कहना है की मैं तो उसकी शादी अपने भाई से करवाने के लिए भी तैयार हो गया था, लेकिन उसने ये कदम उठा लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements