पश्चिम चंपारण: जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरा भैंसही वार्ड नंबर 2 में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां पंखे का प्लग लगाने के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान अरविंद बैठा की 27 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, मीना देवी घर में पंखे का प्लग लगा रही थीं, तभी उन्हें करंट लग गया. इस दौरान वह जोर से चीख पड़ी और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गईं. उनकी बेटी ने यह घटना बगीचे में आम की रखवाली कर रहे दादा परीखा बैठा को बताई. सूचना मिलते ही परिवार के लोग दौड़े-दौड़े घर पहुंचे, तब तक मीना बुरी तरह झुलस चुकी थीं.
परिजन तत्काल उन्हें पास के एक निजी डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद हालत गंभीर बताकर उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। मगर दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही मीना देवी की मौत हो गई. मृतका के पति अरविंद बैठा केरल में मजदूरी का कार्य करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मीना देवी अपने पीछे एक दूधमुंहे बेटा और दो छोटी बेटियों को छोड़ गई हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है।गांव में इस दुखद घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और बच्चों की परवरिश की व्यवस्था की मांग की है। एक छोटी सी लापरवाही ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.