Left Banner
Right Banner

Bihar: औरंगाबाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा और सड़क जाम

औरंगाबाद : जिले के गोह थाना मुख्यालय स्थित रफीगंज रोड पर मंगलवार को एक निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी साजन आलम की 30 वर्षीय पत्नी रोजी खातून के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोजी खातून को प्रसव के लिए डॉ. एन आलम के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. दोपहर लगभग 12 बजे ऑपरेशन से पहले एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और क्लीनिक में हंगामा करने लगे। इस दौरान अस्पताल संचालक, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी क्लीनिक बंद कर फरार हो गए.

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे-68 को शव रखकर जाम कर दिया और आगजनी कर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित किया. इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण रोजी खातून की मौत हुई. मृतका का पहले से एक पांच वर्षीय बेटा है और वह दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी.

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मो. इरशाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया और सड़क जाम हटाया गया.सूत्रों के अनुसार, चिकित्सक के पक्ष से कुछ तथाकथित समाजसेवी मौके पर पहुंचकर मामले को संभालने का प्रयास करते रहे. थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है और न ही कोई लिखित शिकायत दी है.आवेदन मिलने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी.

Advertisements
Advertisement