औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव की बधार में गाय बांधने गई एक महिला के करंट लगने से हो गई. मृतिक महिला की पहचान रुनियां निवासी उदल राम की पत्नी 30 वर्षीया शोभा देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने घर से कुछ दूरी पर आहर के पिड पर गाय बांधने रोज की तरह गई थी. जहां पिंड पर विधुत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. तभी ट्रांसफार्मर में लगे अर्थिंग वाले तार में सट गई और बेहोश होकर गिर पड़ी.
वहां पर मछ्ली पकड़ रहें बच्चों द्वारा देखा गया कि एक महिला गिरी पड़ी हुई है. आस पास के लोग देखते ही दौड़ कर आए और महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. अस्पताल में चिकित्सक डॉ.कुमार जय ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। इसके बाद थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर थाना की पुलिस अस्पताल में पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.
गांव में मौत की सूचना मिलते ही घर में परिजन रोने बिलखने लगें और कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतिका के एक बेटी एवं एक बेटा है. बताया जाता है कि मृतक महिला के पति उदर राम कहीं अन्य राज्य में बाहर फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है. सलैया थाना की पुलिस अस्पताल मदनपुर पहुंची और घटना का जायजा लेते हुए कागजी प्रक्रिया पुरा किया। इधर परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा विधुत विभाग से मुआवजे की मांग की गई है.