औरंगाबाद : विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के सलैया थाना अंतर्गत रुनिया गांव की है. मृतका की पहचान उस गांव निवासी उदल राम की 30 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार महिला अपने घर से कुछ दूर आहर पर रोज की तरह गाय बांधने गई थी. जहां पिंड पर विधुत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. इस दौरान वह ट्रांसफार्मर के अर्थिंग की संपर्क में आ गई और बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ी.
घटना स्थल के समीप मछली पकड़ रहें बच्चों ने देखा तो शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले गए. जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतिका की एक बेटी और एक बेटा है. परिजनों ने बताया मृतिका का पति प्रदेश में रहकर मजदूरी का कार्य करता है. वह बेहद ग़रीब है.
स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिजनों के लिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया विद्युत स्पर्शघात से एक महिला की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल, मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Advertisements