औरंगाबाद: सर्पदंश से 32 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. मामला बारुण थाना क्षेत्र के नरचाही गांव की है. मृतका की पहचान उस गांव निवासी बच्चन कुमार यादव की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सरिता अपने पति और बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी. इस दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया. दर्द का अहसास होने पर उसकी नींद खुली. कमरे में लाइट जलाया तो देखा कि बेड पर सांप पड़ा है, उसने मामले की जानकारी पति और बच्चों को दी. पति ने सांप को पकड़कर एक डब्बे में बंद कर दिया. थोड़ी ही देर में महिला की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारूण ले जाया गया. जहां परिजनों ने चिकित्सकों को सांप दिखाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों को विश्वास नही हुआ. इसके बाद परिजन उसे जिंदा बताते हुए झाड़ फूंक के लिए वार स्थित बक्स बाबा मंदिर ले गए, जहां घंटो उसका झाड़ फूंक चलता रहा. थक हारकर परिजन शव को लेकर पुनः सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतका अत्यंत ही गरीब परिवार से थी, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी है.
पति बच्चन मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. परिजनों ने सरकारी प्रावधान के अनुरूप मिलने वाले जाने की मांग की है.