बिहार : औरंगाबाद में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

औरंगाबाद : जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री नगर मोहल्ले में रविवार देर रात एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान 20 वर्षीय ज्योति कुमारी के रूप में हुई है, जो माली थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी चंदन सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की पत्नी थी.सूत्रों के अनुसार, ज्योति कुछ दिनों से मायके में रह रही थी. रविवार को ही उसका पति चंदन और ससुर विनोद सिंह उसे मायके से लेकर गायत्री नगर स्थित घर पहुंचे थे.देर रात अचानक मायके वालों को सूचना मिली कि ज्योति की मौत हो गई है. जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने ज्योति का शव घर के बरामदे में पड़ा पाया. इस बीच ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे. शव देखकर परिजन बदहवास हो उठे और जोर-जोर से रोने लगे.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.मृतका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ज्योति की हत्या गला घोंटकर की गई है. उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही चंदन दहेज में एसी की मांग को लेकर ज्योति को प्रताड़ित करता था. इसके अलावा उसका अन्य महिलाओं से भी संबंध था. एक बार उसके मोबाइल पर किसी लड़की का मैसेज आने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया था.

घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें पति चंदन, ससुर विनोद सिंह, सास सतवंती देवी और देवर कुंदन कुमार को आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि गले पर मिले निशान हत्या की ओर भी संकेत कर रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement