पूर्णिया :पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बच्चे की मां शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला की उम्र 36 वर्ष है और उसकी एक 15 साल की बेटी भी है. वहीं, फरार प्रेमी अमित कुमार राय भी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है. दोनों पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थे और एक ही मकान में किराएदार के रूप में पड़ोसी बनकर रह रहे थे.घटना 1 अगस्त की है, लेकिन छह दिन बाद भी महिला और उसका प्रेमी लापता हैं.पीड़ित पति चंदन कुमार मल्लिक (43) ने स्थानीय अमौर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बुधवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और गुरुवार को मामला सार्वजनिक हुआ. चंदन मूल रूप से कटिहार जिले के हसनगंज थाना अंतर्गत रामपुर कोशपाली गांव के निवासी हैं और वर्तमान में अमौर रेफरल अस्पताल में वार्ड अटेंडेंट के रूप में कार्यरत हैं.
चंदन के मुताबिक, उनकी पत्नी सविता देवी अमौर अस्पताल में एएनएम (ANM) पद पर कार्यरत थी. उनका पड़ोसी अमित कुमार राय उसी मकान में किराए पर रह रहा था. 1 अगस्त को जब चंदन ड्यूटी से लौटे, तो पत्नी घर पर नहीं थी.घर में सामान बिखरा पड़ा था और साड़ी, 40 हजार नकद व कुछ गहने भी गायब थे.इसी दौरान पड़ोसी अमित की पत्नी भी अपने पति को ढूंढते हुए बाहर निकली। चंदन ने अपनी पत्नी को कॉल किया तो उसने साफ कह दिया कि वह अब अमित के साथ रहना चाहती है और उसका पीछा करना बेकार है।
वहीं, अमित का मोबाइल बंद है और अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला तथा उसके प्रेमी की तलाश जारी है.