नारायणपुर (भागलपुर): नारायणपुर निवासी अमित यादव की पत्नी पंखी देवी का खगड़िया जिला अंतर्गत प्राणपुर रेलवे ढाला के पास मोटरसाईकिल से गिरकर मौत का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि वह अपने ननदोसी के साथ नारायणपुर से अपने एक मासूम बच्चे को गोद में लेकर आवश्यक काम से खगड़िया जा रही थी. मोटसाईकिल के पीछे पंखी अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर बैठी थी.
प्राणपुर रेलवे ढाला के पास उसका छोटा बच्चा किसी तरह से हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया.अपने बच्चा को जमीन पर गिरने के बाद वह कुछ नहीं देख सकी. अपने बच्चा को बचाने के लिए वह चलती मोटरसाइकिल से कूद गई. जिसके कारण उसे चोट लग गया. उसके सिर में गंभीर चोट आई. मोटरसाईकिल से नीचे कूदने पर उसे यह भी जरा ध्यान नहीं रहा की मोटरसाइकिल को रोकने के लिए बोला जाए या चलती बाईक से उतरना चाहिए या नहीं. अपने मासूम बच्चे को बचाने के लिए चलती मोटरसाइकिल से उतर गई. जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आयी.
घटना के बाद उसके ननदोसी ने अपने रिश्तेदार को खबर किया. इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया. गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया।बेगूसराय में भी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई. उसके घर वाले कहते हैं कि वह बड़ा सरल और शांत स्वभाव की महिला थी. घर को बढ़िया से चला रही थी.अब उसकी मौत के बाद घर की खुशियाँ गायब हो गया.