Bihar: बांका में ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल; चालक गिरफ्तार

Bihar: बांका जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बांका टाउन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार गैस सिलेंडर से लदा ट्रक एक बाइक से टकरा गया, जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान हसिया बेलहर निवासी मंजू देवी के रूप में हुई है. वह अपने पति नंदकुमार यादव के साथ बाराहाट थाना क्षेत्र जा रही थी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बांका गेस्ट हाउस के पास ट्रक ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के बाद मंजू देवी सड़क पर गिर गईं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया. हादसा इतना भीषण था कि महिला का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ बैठी.

Advertisement

इस घटना में महिला के पति नंदकुमार यादव को हल्की चोटें आईं. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आक्रोश में ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही बांका टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों पर तेज रफ्तार ट्रकों पर रोक लगाने की मांग की है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Advertisements