मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी जीजा और दामाद के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खाड़ी दक्षिण गांव का है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय जसवंत यादव उर्फ जसी के रूप में हुई है.
मृतक की मां उर्मिला देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि बहू पुनीता देवी के संबंध अपने जीजा राजेश यादव और दामाद अमित कुमार उर्फ गुरुदेव के साथ अवैध रूप से चल रहे थे. बताया गया कि पिछले तीन साल से जसवंत और पुनीता के बीच कोर्ट में केस चल रहा था। इस दौरान पुनीता ने पति के विरोध के बावजूद दोनों के साथ संबंध बनाए रखे.उर्मिला देवी ने आरोप लगाया कि 17 अगस्त की रात करीब 9 बजे बहू ने साजिश के तहत अमित कुमार, शुभम कुमार, अंशु कुमार और राजेश यादव के साथ मिलकर जसवंत को खाद लाने के बहाने घर से बुलाया और फिर खेत में ले जाकर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया.
पुलिस को सोमवार सुबह खाड़ी दक्षिण गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में खून से सना शव मिला.पहचान के लिए जब फोटो और वीडियो वायरल किए गए, तब परिजनों को बेटे की हत्या की जानकारी मिली.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.