भागलपुर :भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर कोसी तटबंध पर एक महिला के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर उसके परिवार पर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता आशा देवी, जो भवानीपुर निवासी रामनाथ पंडित की पत्नी हैं, ने स्थानीय थाना में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.घटना शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे की है.पीड़िता के अनुसार, नगरपारा निवासी बिनोद पासवान, रंजीत पासवान, मुल्लू पासवान, छंगूरी पासवान, बाबू साहेब पासवान, छोटू पासवान, हरेराम पासवान, बिदुर पासवान, मनोज पासवान, बमबम पासवान, राजन पासवान और सुमित पासवान ने महिला के घर में घुसकर लाठी-डंडे और अवैध हथियार के साथ हमला कर दिया.
आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और पीड़िता के परिवार के सदस्यों, जिनमें ननदोसी भोला पंडित, गोतनी मधु देवी और बच्चा प्रिंस शामिल थे, के साथ मारपीट की। इस दौरान महिला के साथ जबरन छेड़छाड़ भी की गई और उसे अर्धनग्न कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति और बेटे के पहुंचने पर ही उसकी इज्जत बच पाई.इस हमले के दौरान आरोपी पीड़िता के देवर की हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल (BR 34 Q 0834) भी छीनकर फरार हो गए. घायल अवस्था में पीड़िता और उसके परिजनों को नारायणपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से बेटे की हालत गंभीर होने पर मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया.
थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने पुष्टि की कि दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले की छानबीन की जा रही है और जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.