Bihar: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव गंगा नदी में मिला, ससुराल पक्ष फरार

बेगूसराय: जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में दहेज के लोभ में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. मृतका लक्ष्मी कुमारी (25) का शव ससुराल से लगभग दो किलोमीटर दूर सिहमा बबुरबन्ना टोला के पास गंगा नदी में बरामद हुआ. वह जिला पुनर्वास गांव में अपने ससुराल में रह रही थी. इस जघन्य वारदात के बाद पति अमरेश कुमार समेत पूरे ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं.लक्ष्मी की शादी 14 जुलाई 2024 को छौड़ाही के शेखाटोला निवासी सत्यदेव साह की पुत्री के रूप में अमरेश कुमार से हुई थी. पिता ने बताया कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया गया था, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल पक्ष पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. उन्होंने दो लाख रुपये दिए भी, फिर भी प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा.

Advertisement

मायके पक्ष के अशोक कुमार उर्फ लैला बिहारी ने बताया कि सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे लक्ष्मी को चादर में लपेटकर ई-रिक्शा से अस्पताल ले जाने की बात कहकर घर से निकाला गया, लेकिन बाद में उसका शव गंगा नदी में फेंक दिया गया.

सूचना मिलते ही मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. शव को गंगा नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की जा रही है. परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements