समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में चूड़ी की दुकान चलाने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देशरी करर्ख गांव की रहने वाली 35 वर्षीय कविता कुमारी घर पर ही चूड़ी की दुकान चलाती थीं. आरोप है कि पड़ोस की सावित्री देवी और उनके परिवार की महिलाओं ने दुकान से 2000 रुपए की चूड़ियां उधार ली थीं. जब भी कविता पैसे मांगतीं, आरोपियों की ओर से टालमटोल किया जाता था.
मृतका के पति संजय कुमार सहनी (45) ने बताया कि 17 अगस्त को आरोपियों ने पैसे लौटाने का झांसा देकर कविता को घर बुलाया और वहां उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया. गंभीर रूप से घायल कविता को परिजन तत्काल बेगूसराय सदर अस्पताल ले गए। करीब दो हफ्ते तक इलाज चलने के बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर विभूतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया.इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.मृतका की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. परिजन लगातार न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं.