Left Banner
Right Banner

बिहार: घर में घुसकर अपराधियों ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मनिकपुर गांव में बुधवार देर शाम अपराधियों ने एक महिला को घर में घुसकर गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.घायल महिला की पहचान अजय राय की पत्नी चांदनी देवी (27) के रूप में हुई है. बताया गया कि वह घर के बरामदे पर बैठी थी, तभी बाइक से दो अपराधी पहुंचे. उन्होंने चांदनी से पूछा कि यह किसका घर है. जवाब मिलते ही एक बदमाश ने कमर से हथियार निकाला और हत्या की नीयत से फायरिंग कर दी. गोली महिला के गले के पास लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी.

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement