बिहार के पूर्वी चंपारण में चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी नेपाल बॉर्डर से भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे थे. इनमें एक महिला भी है, जो बार-बार अपना बयान बदल रही है. फिलहाल इन सभी से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में बुधवार को भारत नेपाल बॉर्डर पर अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए चार चीनी नागरिकों को एसएसबी ने मैत्री ब्रिज से गिरफ्तार किया. गिरफ़्तार किए गए इन चार लोगों में एक महिला भी शामिल है. ये महिला बार बार अपना बयान बदल रही है. खुद को नेपाल की नागरिक बता रही है, लेकिन हिंदी, नेपाली, अंग्रेजी और चीनी भाषा फर्राटेदार तरीके से बोल रही है.
महिला के पास पाकिस्तान के मिले नंबर
सूत्रों के मुताबिक, इस महिला के पास से पाकिस्तान के नम्बर मिले हैं. सुरक्षा एंजेसी के सूत्रों की माने तो इस महिला के सबंध पाकिस्तान से होने के संकेत मिले हैं. इस महिला ने पाकिस्तान में किसी लड़के से बात की है, जबकि शादी चीन में की है. यह भी जानकारी मिली है कि अन्य तीनों पुरुष चीनी नागरिक, पिछले एक सप्ताह से नेपाल की राजधानी काठमाडू में थे. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सभी अवैध तरीके से भारत में क्यों घुसना चाह रहे थे.
नेपाल बॉर्डर पर महिला अरेस्ट
सुरक्षा एजेंसी इन सभी घुसपैठियों से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. मिली खबर के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी को अलर्ट मिली थी. इसकी वजह से नेपाल से आने जाने सभी लोगों की रक्सौल बॉर्डर पर गहनता से जांच की जा रही थी. भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की पहचान पत्र की जांच की जा रही है.इसी दौरान नेपाल से भारत मे अवैध रूप से प्रवेश करते हुए इन चारों चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया.