बिहार: खगड़िया में महिला सब-इंस्पेक्टर और चौकीदार ₹20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

खगड़िया:  पटना से आई निगरानी टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खगड़िया नगर थाना में पदस्थापित महिला सब-इंस्पेक्टर सीमा कुमारी और चौकीदार वीरू पासवान को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.मिली जानकारी के अनुसार, मानसी प्रखंड के राजजान निवासी अनिल कुमार शाह की पत्नी ममता देवी ने यूनियन बैंक से जुड़े एक मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच कर रही एसआई सीमा कुमारी ने चार्जशीट दाखिल करने के एवज में ममता देवी से ₹20,000 की रिश्वत की मांग की थी. इस घूसखोरी में चौकीदार वीरू पासवान भी शामिल था.

ममता देवी ने इसकी जानकारी अपने पति अनिल कुमार शाह को दी, जिन्होंने पटना स्थित निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत की पुष्टि के लिए डीएसपी अरुणोदय पांडे के नेतृत्व में एक टीम ने सत्यापन किया, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई.

इसके बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया.मंगलवार को ममता देवी तयशुदा राशि लेकर नगर थाना पहुँची, जहाँ पहले से निगरानी की टीम घात लगाकर बैठी थी.जैसे ही सीमा कुमारी और वीरू पासवान ने पैसे लिए, टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया.डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि शुरुआत में ₹10,000 की रिश्वत की शिकायत थी, लेकिन सत्यापन में राशि ₹20,000 पाई गई. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पटना ले जाया गया.इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisements
Advertisement