बिहार: बबरगंज थाना क्षेत्र में महिला के परिवार से मारपीट, थानेदार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

भागलपुर : भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर कागजी टोला में मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है .एक महिला ने झाड़ू दास नामक व्यक्ति पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है.पीड़िता तेतरी देवी ने बताया कि कल देर रात झाड़ू दास उनके घर पहुंचा और कहा कि उनका बेटा जेल में है जमानत कब करवाएंगी इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया .

Advertisement1

तेतरी देवी के मुताबिक जब उन्होंने विरोध किया तो झाड़ू दास गाली-गलौज करने लगा और उनके बड़े बेटे बजरंग दास का गला दबाकर फाइटर से वार कर दिया.बीच-बचाव करने पहुंची बेटी मुस्कान को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा ,

आरोप है कि झाड़ू दास खुद को थाना का आदमी बताता है और निर्दोष लोगों को फंसा कर जेल भेजने की धमकी देता है. तेतरी देवी ने बताई कि इस पूरे मामले को लेकर वह बबरगंज थाना गईं लेकिन वहां उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया फिलहाल, पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.

Advertisements
Advertisement