झज्जर : झज्जर जिले के गांव झाड़ली स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में काम के दौरान एक दुखद घटना घटी, जिसमें शटरिंग की सीढ़ियों से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. घटना बीते दिन की है. बताया गया कि काम करते समय मजदूर का पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.मृतक की पहचान 40 वर्षीय महेंद्र राम के रूप में हुई, जो बिहार के औरंगाबाद जिले का निवासी था.महेंद्र राम अपने परिवार के साथ झाड़ली में रह रहा था और लंबे समय से प्लांट में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था. वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं.
हादसे के बाद घायल मजदूर को झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर जांच अधिकारी राहुल घटनास्थल पर पहुँचे. मृतक के भाई के बयान के आधार पर पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई अमल में लाई है.
पुलिस के अनुसार, मजदूर शटरिंग की सीढ़ियों पर चढ़कर काम कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. यह हादसा सुरक्षा मानकों की कमी और कार्यस्थल पर सतर्कता न बरतने का परिणाम माना जा रहा है. परिजनों ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. क्षेत्र में इस घटना ने मजदूरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन से बेहतर सुरक्षा उपाय अपनाने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.